
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। तीव्र गति से दुपहिया वाहन को चलाना युवाओं का फैशन सा बन गया इसी की एक बानगी कस्बे में दिखाई दी।
कस्बे के मुख्य बाजार में सोमवार को रफ्तार का कहर देखने को मिला। बस स्टैंड से घर लौट रही वृद्ध महिला खातून बानो उर्फ मिर्ची बानो पत्नी फत्तू शाह, निवासी रावधीर सिंह कॉलोनी, को तेज रफ्तार आपाची बाइक ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी।
टक्कर इतनी तीव्र थी कि देखते ही देखते मौके पर अफरा-तफरी मच गई। दुकानदार और राहगीर शोर सुनकर बाहर निकल आए। हादसा पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।
इस दौरान गंभीर रूप से घायल महिला को मनोहरपुर सीएचसी में भर्ती कराया गया, जहां से हालत नाजुक होने पर उन्हें जयपुर रैफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार महिला के सिर से खून बहना और हाथ-पैर व अंदरूनी हिस्सों में गंभीर चोटें आई हैं। हादसे के बाद बाइक चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलते ही थानाधिकारी भगवान सहाय मीणा मय जाप्ता मौके पर पहुंचे। पुलिस ने बाइक को जब्त कर लिया है और मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। घटना के बाद पूरे बाजार में सनसनी फैल गई।
उल्लेखनीय है कि पुलिस का ख़ौफ़ इन लोगो के दिल दिमाग से निकल गया है तभी तो मोहल्ला सारवान में हाई स्पीड से मोटरसाइकिल को नव युवक दौड़ाते रहते है जिनके पास लाइसेंस भी नही है कई बार बकरी व मुर्गी और बच्चे टकरा गए है जिससे वो चोटिल हो गए है।