
सम्मान से बढ़ता है प्रतिभाओं का हौसला : शर्मा
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम लोचूकाबास स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय की प्रतिभाओं का सम्मान समारोह प्रधानाचार्य मनोज शर्मा के सानिध्य में हुआ। इस दौरान विद्यालय स्टाफ ने प्रतिभाओं के घर जाकर उन्हें अभिभावकों सहित माला एवम् साफा पहनाकर, मिठाई खिलाकर उनके सुखद भविष्य की कामना की। सरकारी विद्यालय की कला वर्ग की ब्लॉक टॉपर मनीषा यादव पुत्री सीताराम यादव 97.2% , ब्लॉक सेकेंड टॉपर मनीषा यादव पुत्री रामचंद्र यादव 96 प्रतिशत, आरती यादव 94.4 %, विकास यादव 94.4 %, अर्चना वर्मा 93.6 प्रतिशत, टीना यादव 92.6प्रतिशत, साक्षी यादव 92.4 प्रतिशत, किस्मत यादव 92 प्रतिशत सहित अन्य विद्यार्थियों का सम्मान किया।
विद्यालय के कला वर्ग के कुल 14 विद्यार्थियों में से सभी विद्यार्थी प्रथम श्रेणी से उत्तीर्ण हुए हैं।। इस मौके पर प्रधानाचार्य मनोज शर्मा व्याख्याता रोहिताश्व डूडी,राहुल शर्मा ,रामकरण ढबास,अतिरिक्त प्रशासनिक अधिकारी हरलाल सिंह, शंकर लाल यादव ,भवानी शंकर कौशिक, बाबूलाल बुनकर, विमल कुमार शर्मा, मुकेश यादव सहित अभिभावक मौजूद रहे।