
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। अजमेर रोड स्थित भांकरोटा के गर्ग चाइल्ड हॉस्पिटल में एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। रक्तदान शिविर में भाग लेने वाले सभी रक्तदाताओं को प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर हॉस्पिटल के बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सुनील कुमार गर्ग एवं डॉ. सचिन अग्रवाल ने स्वयं रक्तदान कर समाज को यह संदेश दिया कि प्रत्येक स्वस्थ व्यक्ति को आगे आकर रक्तदान करना चाहिए, क्योंकि रक्तदान एक महादान है।
ब्लड बैंक काउंसलर जेपी बुनकर ने उपस्थित लोगों से अपील की कि समय-समय पर रक्तदान शिविरों का आयोजन किया जाना चाहिए तथा अधिक से अधिक लोगों को स्वैच्छिक रक्तदान के लिए प्रेरित करना चाहिए।
इस शिविर में चंद्रेश सिंह, संजय सिंह, चंद्रेश शर्मा समस्त हॉस्पिटल स्टाफ एवं क्षेत्रवासियों ने उत्साहपूर्वक भाग लेकर कार्यक्रम को सफल बनाया। शिविर में कुल 38 यूनिट रक्त संग्रह किया गया।