ब्रह्माकुमारीज़ के राजयोग भवन में प्रकट हुई चैतन्य देवियां
अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। प्रजापिता ब्रह्माकुमारी विश्व विद्यालय शाखा टोंक द्वारा नवरात्रि के शुभ अवसर पर राजयोग भवन टोंक में चैतन्य देवी दर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बाल ब्रह्मचारिणी, तपस्विनी,स्वेत वस्त्र धारणी, राजयोगिनी ब्रह्माकुमारी बहनों का श्रृंगार कर देवियों के रूप में सजाया गया। शक्ति स्वरूपा बहनों ने गहन योग साधना कर परमपिता परमात्मा शिव की शक्ति से शुद्ध पवित्र वाइब्रेशन चारों ओर फैलाए तो हर एक ने दिव्य अनुभूति की। वही देवियों की आरती कर विश्व कल्याण की कामना की गई। इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज़ जयपुर वैशाली नगर प्रभारी राजयोगिनी बीके चंद्रकला दीदी ने कहा की राजयोग की गहन तपस्या से अपने स्वमान को जागृत कर बड़ी से बड़ी समस्या का समाधान किया जा सकता है। नवरात्रि का समय परमपिता परमात्मा शिव से जुड़कर अपनी आंतरिक शक्तियों को जागृत करने का समय है।
उन्होंने कहा वर्तमान समय में माताओं बहनों को निर्भयता एवं श्रेष्ठता का प्रतीक मां दुर्गा का रूप धारण कर साहस के प्रतीक शेर पर सवार हो बुराई एवं अज्ञानता के प्रतीक महिषासुर जैसे असुरों का संहार करना है।
स्थानीय सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अपर्णा दीदी ने कहा की जब नारी अपने अंदर के दुर्गुणों को नष्ट कर सद्गुण धारण करती है तो वह लक्ष्मी सरस्वती जैसी बन जाती है इसलिए प्रत्येक नारी दुर्गा का रूप होती है। उन्होंने कहा कि जब सृष्टि पर आसुरी प्रवृत्तियां हावी हो जाती है तब परमपिता परमात्मा शिव अवतरित होते है और माताओ बहनों को शिव शक्ति बनकर आसुरी शक्तियों को नष्ट करते है और देवीय साम्राज्य स्थापित करते है। उन्होंने राजयोग का अभ्यास भी करवाया।इस मौके पर देवली सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी निर्मल दीदी,पुरानी टोंक सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी ऋतु दीदी, निवाई सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी रेखा दीदी, टोडारायसिंह सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी पूनम दीदी, बनेठा सेवा केंद्र प्रभारी ब्रह्माकुमारी अनीता दीदी, बीके विनिता दीदी, बीके गुंजन दीदी, बीके पांचू भाई,बीके प्रहलाद भाई तथा संस्थान से जुड़े भाई बहन मौजूद रहे।