
सचिन पायलट का जन्मदिवस कार्यकर्ताओं ने धूमधाम से मनाया
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के महासचिव और राजस्थान के जनप्रिय नेता, युवा हृदय सम्राट सचिन पायलट के 48वें जन्मदिवस पर नगर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार को उत्साह और जोश के साथ जश्न मनाया।
इस दौरान कांग्रेस नगर अध्यक्ष अलाउद्दीन पडियार,युवा नेता कैलाश गुर्जर और यूथ कांग्रेस नेता रवि कुमार मीणा के नेतृत्व में हुए इस आयोजन की शुरुआत भूतनाथ गौशाला में पौधारोपण से हुई। इस दौरान कार्यकर्ताओं ने गौ माता को हरा चारा और गुड़ खिलाकर पायलट साहब की लंबी उम्र की कामना की।इसके बाद सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, मनोहरपुर में मरीजों को फल वितरित किए गए। दोपहर में गांधी चौक पर केक काटकर और लड्डू बांटकर कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की।
इस दौरान नगर कांग्रेस कमेटी के सभी सम्माननीय कार्यकर्ता राकेश हलकारा,महावीर सैनी,लियाकत अली,विक्रम धोलीवाल,इकबाल चौहान,शाहिद चौहान, सत्तार खान, मंगल सैनी सहित कई गणमान्य लोग मौके पर मौजूद रहे और एक स्वर से पायलट साहब के उज्ज्वल राजनीतिक भविष्य और लंबी आयु की प्रार्थना की।