
जयपुर की लवण्या कंवर का सटीक निशाना
www.daylifenews.in
जयपुर। उत्तराखंड के देहरादून में चल रही 44वीं नॉर्थ ज़ोन शूटिंग चैंपियनशिप 2025 में राजस्थान की प्रतिभाशाली शूटर लवण्या कंवर ने अपने शानदार प्रदर्शन से सिल्वर मेडल जीतकर जयपुर व राजस्थान का नाम गौरवान्वित किया है। कोच योगेश शेखावत ने जानकारी देते हुए बताया कि 8 अक्टूबर से 16 अक्टूबर तक चल रही इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता में लवण्या कंवर ने 25 मीटर स्टैंडर्ड पिस्टल इवेंट में 266 अंकों का शानदार स्कोर करते हुए रजत पदक अपने नाम किया। इस उपलब्धि से न केवल जयपुर बल्कि पूरे राजस्थान के शूटिंग खेल समुदाय में खुशी की लहर दौड़ गई है।लवण्या कंवर जयपुर की एकलव्य स्पोर्ट्स शूटिंग अकादमी में प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैंए जहाँ उन्हें कोच योगेश शेखावत द्वारा आधुनिक तकनीक और अनुशासित प्रशिक्षण का मार्गदर्शन दिया जा रहा है। कोच शेखावत ने बताया कि श्यह लवण्या की मेहनत की शुरुआत भर हैए आगे आने वाले समय में इससे भी बड़े मुकाम हासिल करने का लक्ष्य रखा गया है।श्लवण्या कंवर पहले भी कई शूटिंग प्रतियोगिताओं में पदक जीत चुकी हैं। उनके समर्पण और निरंतर प्रयास ने उन्हें शूटिंग के क्षेत्र में विशेष पहचान दिलाई है। उनकी सफलता के पीछे परिवार का सहयोग और कोच का मार्गदर्शन अहम भूमिका निभा रहा है।जयपुर की इस युवा शूटर की सफलता ने प्रदेश की अन्य युवा बालिकाओं को भी प्रेरित किया है कि अगर लगन और मेहनत हो तो हर लक्ष्य प्राप्त किया जा सकता है