मनोहरपुर NH-48 पर सकरी पुलिया के पास कार दुर्घटनाग्रस्त

चालक घायल, राहगीरों ने दिखाई मानवता
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। जयपुर-दिल्ली राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-48) पर मनोहरपुर क्षेत्र स्थित सकरी पुलिया के पास बुधवार दोपहर एक कार अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसे में कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई, जबकि कार चालक घायल हो गया।
राहगीरों ने मौके पर तत्परता दिखाते हुए घायल चालक को तुरंत स्थानीय निजी चिकित्सालय पहुंचाया। सूचना मिलते ही थाना मनोहरपुर पुलिस मौके पर पहुंची।
मौके पर हेड कांस्टेबल लालूराम एवं कांस्टेबल ओमप्रकाश सिरका ने पहुंचकर मौका निरीक्षण किया।
वहीं NHAI हाईवे पेट्रोलिंग टीम के गुलाबचंद और रामसिंह भी मौके पर पहुंचे और यातायात सुचारू कराया।
घायल चालक की पहचान पंकज असवाल पुत्र जयप्रकाश असवाल निवासी मनोहरपुर के रूप में हुई है।
पुलिस ने वाहन को कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *