धवाली धाम के दानपात्र से 10 साल की जमा नगदी उड़ाई मामला दर्ज

जाफर लोहानी

www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के खोरालाडखानी स्थित धार्मिक आस्था का प्रतीक सिद्धबाबा धवाली धाम मंदिर में सोमवार की देर रात्रि करीब 12 से 1 बजे अज्ञात चोरों ने मंदिर का दानपात्र तोड़कर उसमें जमा 10 साल की नगदी को चुराकर ले गए। इस दौरान सिद्ध बाबा धवाली धाम के चेला मुकेश दास ने मनोहरपुर थाना में मामला दर्ज करवाया है।
उन्होंने रिपोर्ट में बताया कि यह दानपात्र वर्ष 2016 में खोला गया था और उसके बाद से लगातार भक्तों द्वारा इसमें चढ़ावा डाला जा रहा था — जो अब चोरों के निशाने पर आ गया।इस दौरान चेला मुकेश दास ने बताया कि वह हर रोज की तरह सुबह 6 बजे पूजा-पाठ के लिए मंदिर पहुंचे, तो देखा कि मंदिर के बाहर लगा दानपात्र का ताला टूटा हुआ था और खुला पड़ा हुआ था।जिसे देखकर स्तब्ध रह गए। दानपात्र पूरी तरह क्षतिग्रस्त था और उसमें रखी नकदी पूरी तरह गायब थी।
इस घटना की सूचना मंदिर के मुकेश दास चेला, संरक्षक छीतरदास महाराज ने मनोहरपुर थाना पुलिस को दी।
इस दौरान सूचना पाकर हेड कांस्टेबल सुरेंद्र सिंह राठौड़ मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और घटनास्थल का बारीकी से मुआयना किया। हालांकि अब तक चोरों की पहचान नहीं हो पाई है जांच जारी है जल्द ही चोरों का सुराग लगाया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *