
www.daylifenews.in
सांभरझील। शाकंबरी युवा संगठन के महासचिव विजय प्रजापति ने आज अनेक धार्मिक स्थलों पर पौधारोपण कर बेटी माही के जन्मदिन पर सभी से अपील की, कि वे पर्यावरण सुरक्षा के लिए अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा हरियाली को बढ़ावा दें। इस मौके पर वकील अरविंद सिंह खंगारोत, वकील सुनील शर्मा, समाजसेवी राम सिंह बन्ना, मंगलचंद प्रजापत, आशीष साहू, कारपेंटर दिनेश शर्मा सहित सभी ने एक-एक पौधा बिटिया के नाम से लगाने का संकल्प लिया। कायस्थ समाज के शैलेश उर्फ शैलेंद्र माथुर ने माही के उज्जवल भविष्य के लिए प्रार्थना की।