जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। तमाम वलियों में आला मुकाम रखने वाले पीरान-ए-पीर दस्तगीर हजरत शेख मोहियुद्दीम अब्दुल कादिर जिलानी गौस ए पाक की ग्यारवीं शरीफ अकीदत के साथ मनाई। अक़ीदमन्दों ने घरो में नियाज दिलाकर उन्हें याद किया। इस मौके पर हजरत हाजी सूफी शाह अब्दुल मजीद बिस्मिल कादरी रहमतुल्ला अलैह की दरगाह एवं खानकाहे बिस्मिल के सज्जादानशीन सूफ़ी मोइनुद्दीन जिलानी की सरपरस्ती में उनके मुरीदों ओर अक़ीदमन्दों द्वारा ग्यारवीं शरीफ पर नियाज दिलाई गई।
इस अवसर पर फातिहाखानी कर खिराज-ए-अकीदत पेश की गई। बाद नमाज ईशा मोहम्मद जाबिर साहब बिस्मिल ने हुजुर गौसे आजम की शान में एक से बढ़कर एक कलाम पेश किए और तमाम मुरीद झूमने लगे इस मौके पर हजरत सूफी मोइनुद्दीन जिलानी ने देश मे अमन शांति खुशहाली के लिए दुआ करवाई।
इस अवसर पर हाजी अब्दुल सत्तार , रुस्तम शाह, मोहम्मद जाबिर अली, मोहम्मद हारुन जिलानी, जावेद जिलानी, नासिर अली, मोहम्मद हनीफ, मोहम्मद यासीन, नूर मोहम्मद बीकानेर, अब्दुल जब्बार शाह साहब, अब्दुल रजाक ताला वाले अलाद्दिन आदि मौजूद थे।