प्रमोद जैन भाया के भारी मतों से विजयी होने पर ख़ुशी मनाई

www.daylifenews.in
जयपुर। अन्ता विधानसभा क्षेत्र में सम्पन्न हुए उपचुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी प्रमोद जैन भाया के भारी मतों से विजयी होने पर क्षेत्र की जनता को धन्यवाद एवं बधाई देते हुए प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष गोविन्द सिंह डोटासरा ने कहा कि अन्ता विधानसभा क्षेत्र उपचुनाव में जीत के लिए कांग्रेस पार्टी के समस्त नेताओं एवं कार्यकर्ताओं ने अथक प्रयास किया था और केन्द्र व राज्य में भाजपा सरकारों के कुशासन को आमजन के बीच उजागर करने का कार्य किया जिस कारण अन्ता के मतदाताओं ने भाजपा के कुशासन के विरूद्ध और कांग्रेस की विचारधारा एवं नीतियों के समर्थन में मतदान कर कांग्रेस पार्टी को भारी मतों से विजयी बनाया है।
डोटासरा ने कहा कि अन्ता विधानसभा क्षेत्र का चुनाव बहुत महत्वपूर्ण था जो कि आगामी 2028 में होने वाले आमचुनावों का प्रतिबिम्ब है क्योंकि अन्ता के मतदाताओं ने भारतीय जनता पार्टी की पर्ची सरकार के कुशासन को नकार दिया है और कांग्रेस सरकार के शासन में जो जनकल्याणकारी और जनहितैषी योजनाएं लागू हुई थी जिससे आम आदमी लाभान्वित हुआ था, का समर्थन किया है। भारतीय जनता पार्टी ने जनभावनाओं के विपरीत केन्द्र से पर्ची भेज कर प्रदेश में शासन चलाने का कार्य किया है जिस कारण पूरे प्रदेश का विकास एवं जनकल्याण ठप्प हो गया है। जिस प्रकार गुजरात मॉडल अपनाकर प्रदेशभर में गुजरात से आए हुए लोग भ्रष्टाचार कर औने-पौने दामों पर सरकारी ठेके ले रहे हैं और व्यापार कर रहे है। भाजपा से जुड़े हुए लोगों का इसमें कमीशन व भागीदारी है इस मॉडल को अन्ता की जनता ने समझकर भाजपा के भ्रष्टाचार एवं कुशासन को नकारते हुए कांग्रेस की नीतियों के समर्थन में मोहर लगायी है। भाजपा के नेता झूठे बोलते हैं प्रदेशवासियों को बरगलाते हैं और भ्रमित करते हैं लेकिन जनता की सेवा नहीं करते है। उन्होंने प्रदेश अध्यक्ष होने के नाते कांग्रेस के सभी नेताओं एवं कार्यकर्ताओं द्वारा दिए गए योगदान के लिए आभार प्रकट किया और अन्ता विधानसभा क्षेत्र के मतदाताओं का धन्यवाद देते हुए प्रदेशवासियों को विश्वास दिलाया कि कांग्रेस पार्टी आमजन की सेवा के लिए हमेशा तत्पर रहते हुए सभी कांग्रेस नेता एवं कार्यकर्ता प्रदेशवासियों के दुख और तकलीफों में कंधे से कंधा मिलाकर साथ देंगे। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार का पूरा मंत्रिमण्डल, पूर्व मुख्यमंत्री एवं मुख्यमंत्री अन्ता विधानसभा क्षेत्र में अपने प्रत्याशी को जिताने में लगे हुए थे, सरकारी मशीनरी एवं धन-बल का बड़े पैमाने पर दुरूपयोग किया गया लेकिन कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने बहुत ही धैर्यपूर्वक क्षेत्र में कांग्रेस के प्रचार पर ध्यान केन्द्रित रखा जिस कारण भारी अंतर से कांग्रेस प्रत्याशी ने जीत दर्ज की है।
उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी की सरकार को जनता ने पूरी तरह से नकार दिया है तथा प्रदेश की जनता कांग्रेस की नीतियों एवं विजन पर विश्वास कर रही है। यह जानकारी महासचिव व मीडिया प्रभारी स्वर्णिम चतुर्वेदी ने दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *