
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। आकाशीय बिजली गिरने से मनोहरपुर थाना इलाके के बंगाली मोहल्ले में एक मकान क्षतिग्रस्त हो गया। यह घटना शनिवार रात्रि 10 बजे हुई, जब परीक्षित बंगाली के मकान पर तेज आंधी के बाद आकाशीय बिजली गिरी। इससे मकान के दो कमरे पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए और हजारों रुपये के बिजली उपकरण जलकर राख हो गए। गनीमत रही कि इस दौरान कोई जनहानि नहीं हुई।
इस दौरान मकान मालिक परीक्षित बंगाली ने मामले की सूचना पटवारी और थाना पुलिस को दी, जिसके बाद पटवारी प्रियंका जांगिड़ ने मौके पर पहुंचकर मौका रिपोर्ट तैयार की। इसी प्रकार उत्तर प्रदेश में हाल ही में आंधी-बारिश और आकाशीय बिजली की घटनाओं में 22 लोगों की मौत हुई है और कई मकानों को नुकसान पहुंचा है। सरकार ने पीड़ित परिवारों के लिए मुआवजे की घोषणा की है।