
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। स्व. कन्हैया लाल नायक रि. अध्यापक की स्मृति में उनकी पत्नी विमला देवी व पुत्र दीपक नायक ने राजकीय पीएम श्री सीनियर सेकेंडरी स्कूल मनोहरपुर तथा श्मशान घाट में एक-एक सीमेंट की बेंच व जरूरतमंद बच्चों को चार हजार रुपये की पुस्तकें डोनेट की।
इस मौके पर स्कूल के प्राचार्य रामचन्द्र बुनकर, सामाजिक कार्यकर्ता अर्जुन मोहनपुरिया, कैलाश जलजला सहित स्टाफ के लोग उपस्थित रहे जिन्होंने परिजनों को धन्यवाद दिया तथा अन्य भामाशाहों से भी अपील की कि स्कूल में जरूरत की चीजें उपलब्ध करवाई जाए। यह जानकारी अर्जुन मोहनपुरिया ने दी है।