![](https://daylifenews.in/wp-content/uploads/2024/10/sun3-png.avif)
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। वर्गों संस्कृति संस्था की ओर से प्रेम पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल सुपर मार्केट के पास जयसिंहपुरा खोर जयपुर में बच्चों ने लगाया दिमाग जवाब देकर इनाम जीतो कार्यक्रम किया गया। अध्यक्ष रूपाली राव सचिन रवि कश्यप के निर्देशन में सूचना मंत्री सुनील जैन ने बच्चों से ब्लैकबोर्ड पर दिमाग की पहेली ब्लैक बोर्ड पर लिखकर अपना बुद्धि का परिचय दिखाया और विजेताओं को विद्यालय डायरेक्टर राजेश सैनी ने पुरस्कार देकर सम्मानित किया संस्था द्वारा सूचना मंत्री सुनील ने विद्यालय डायरेक्टर को माला व दुपट्टा पहनाकर सम्मानित किया।