
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय सूरजपोल में आओ ज्ञान बढ़ाओ इनाम जीतो कंपटीशन किया गया। एसके जैन फिल्म प्रोडक्शन डायरेक्टर सुनील जैन ने बच्चों से राजस्थान, पर्यटन स्थल ट्रैफिक रूल्स आदि जैसे अंत में मां, ना नी, पहेलियां पूछी गई बच्चों ने अपनी बुद्धि लगाकर अपना परिचय दिया और विद्यालय प्रधानाचार्य मीनू गुर्जर ने पुलकित खन्ना, अशब खान, जुनैद अली, रोशन को गोल्ड मेडल पहनाकर सम्मानित किया व अन्य को पेन दिए गए। उन्होंने कहा कि यह एक मजेदार एक्टिविटी है जहां प्रत्येक प्रश्न आपकी जिज्ञासा बढ़ाता है। यह एक खेल की तरह है जो आपको जानकारी भी प्रदान करता है। इसी कड़ी में भावना मीणा वाइस प्रिंसिपल व वरिष्ठ अध्यापक गुलनिगार रिजवी ने इस कार्यक्रम की सराहना करते हुए धन्यवाद व्यापित किया।