बाल दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का समापन

www.daylifenews.in
जयपुर। मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन एवं परफेट्टी बाल मेला के संयुक्त तत्वावधान में संचालित जीवन कौशल शिक्षा कार्यक्रम के अंतर्गत बाल दिवस के अवसर पर पोस्टर मेकिंग प्रतियोगिता का सफल समापन कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस प्रतियोगिता में जयपुर पूर्व क्षेत्र के तीन विद्यालयों — प्रेम पब्लिक स्कूल, संस्कार पब्लिक स्कूल तथा सरस्वती विद्यापीठ स्कूल के 200 से अधिक विद्यार्थियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों में सुनियोजनात्मक सोच, टीमवर्क और बाल अधिकारों के प्रति जागरूकता को बढ़ाना था। सभी प्रतिभागी विद्यार्थियों ने अपने पोस्टरों के माध्यम से बाल अधिकार, शिक्षा तथा स्वच्छता जैसे विषयों पर अपने विचारों को रचनात्मक रूप में प्रस्तुत किया।
इस अवसर पर परफेट्टी बाल मेला टीम के कृष्णा गुप्ता ने कहा कि बच्चों में नैतिक मूल्यों और संवेदनशीलता को बढ़ावा देना आज की सबसे बड़ी आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि बाल अधिकारों की समझ बच्चों की जरूरतों को समझने और उनके साथ बेहतर तालमेल स्थापित करने में मदद करती है।
कार्यक्रम में परफेट्टी टीम से नरेश पुरोहित, राजेश शर्मा, सुष्री मोनिका निनि तथा सुष्री प्राची भारद्वाज उपस्थित रहीं। वहीं मैजिक बस इंडिया फाउंडेशन से सुश्री निलीमा अग्रवाल (DGM, राजस्थान) तथा सुष्री मेघा राणा (CRM टीम) ने भी सहभागिता की।
कार्यक्रम के दौरान अतिथियों का स्वागत बच्चों द्वारा बनाए गए सुंदर पोस्टरों से सजे फोटो बूथ में किया गया तथा बच्चों की कलात्मक प्रतिभा को सराहा गया। इस दौरान विद्यार्थियों ने अपनी सांस्कृतिक प्रस्तुतियों से सभी का मन मोह लिया। सरस्वती विद्यालय की कक्षा 9 की छात्रा तान्या ने कहा कि सभी बच्चों को अपने अधिकारों की जानकारी होना आवश्यक है, ताकि वे अपने साथ होने वाले किसी भी दुर्व्यवहार को रोक सकें।
इस अवसर पर अतिथियों ने बच्चों की रचनात्मकता, उत्साह और उज्जवल भविष्य की सराहना करते हुए उन्हें आगे बढ़ने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम का समापन धन्यवाद ज्ञापन और समूह फोटो के साथ हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *