
मेडीकल ऑफीसर (MO) भर्ती, 2024 में पद बढाते हुए राजस्थान प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्रों की गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उपलब्ध कराए राज्य सरकार- जाटोलिया
www.daylifenews.in
जयपुर। भारतीय दलित साहित्य अकादमी राजस्थान प्रदेश महामंत्री एंव कांग्रेस नेता दिनेश जाटोलिया ने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा को पत्र लिखकर प्रक्रियाधीन 1700 मेडीकल ऑफीसर (MO) भर्ती 2024 में पद बढाने एंव राजस्थान प्रदेश की ग्रामीण क्षेत्रों गरीब जनता को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य उपलब्ध कराने की मांग की।
जाटोलिया ने बताया कि राजस्थान प्रदेश में लम्बे समय से ग्रामीण क्षेत्रों में चिकित्सा विभागों में चिकित्सा अधिकारी के पद रिक्त चल रहे है जिसके कारण ग्रामीण क्षेत्र की गरीब जनता को चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधाओं से वंचित होना पड़ रहा है। ग्रामीण क्षेत्रों में आर्थिक रूप से पिछडे कमजोर किसान वर्ग के लोग निवास करतें है। जिनको मूलभूत चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा नहीं होने के कारण उन्हें इलाज के लिए कई किलोमीटर दूर दराज क्षेत्रों जाकर इलाज करवाना पड़ता है। ग्रामीण क्षेत्रों में बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा नही मिलने के कारण गरीब किसान वर्ग को आर्थिक नुकसान एवं पीड़ा दायक है जिसके चलते प परिवार एवं गांव छोड़कर शहरों में प्रवास करने के लिए पलायन करने को मजबूर है।

राज्य सरकार आमजन को बेहतर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराने हेतु आयुष्मान आरोग्य क्लिनिक खोले जाने की घोषणा कर रहे है और दूसरी ओर जिला अस्पतालों में चिकित्सा अधिकारी उपलब्ध तक नही है। हाल ही में भीलवाडा, दौसा, धौलपुर व अन्य जिलों से मरीजों के इलाज हेतू डॉक्टर उपलब्ध नहीं होने के कारण हुई मृत्यु से प्रदेश की जनता राज्य सरकार के प्रति अविश्वास एवं ठगा सा महसूस कर रही है। राज्य सरकार पूर्व जनसंख्य आंकडों को आधार मानते हुए खोले गए प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्रों की पुन: रचना
जरूरी है कि कई गांव अब नगर बन गए है, यंहा एक से अधिक डॉक्टर की सुविधा के आवश्यकता रहती है, जिससे ग्रामीण जनता को 24 घण्टे इलाज की सुविधा उपलब्ध रहे।