
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। गांधी चौक बाजार में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पहलगांव आतंकी हमले की घटना के विरोध में प्रदर्शन किया। इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान और आतंकवाद के खिलाफ मुर्दाबाद के नारे लगाए और कैंडल जलाकर मौन रखकर श्रद्धांजलि दी।
इस अवसर पर वरिष्ठ नेता अलाउद्दीन खां, कैलाश गुर्जर, गफ्फार खां,राकेश हलकारा, निशार खोकर, ओमप्रकाश बागड़ी, पंकज मिश्रा, महावीर सैनी, विक्रम धोलीवाल, महेश जड़वाल, वसीम अकरम, मंगल सैनी, मनीष बेनीवाल, ताराचंद बेनीवाल, मनीष मालाकार, गुलाब असवाल, विष्णु हरितवाल, मुनीर मनियार, इमरान आजाद, रामस्वरूप बेनीवाल, दीपक मालाकार, रामकुवार यादव, कालू यादव, रशीद पडियार, डालचंद मेहरड़ा, गोकुल मोहनपुरिया,आदि कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।