मजदूरों के अधिकारों के लिए संघर्ष करेगी कांग्रेस – दिगराज सिंह शाहपुरा

ए एच लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। देश के गरीब, मजदूर और किसान विरोधी नीतियों के खिलाफ कांग्रेस पार्टी अब निर्णायक संघर्ष की राह पर है। केंद्र सरकार द्वारा मनरेगा योजना को कमजोर करने और मजदूरों के हक छीनने की साजिश के विरोध में शाहपुरा विधानसभा क्षेत्र में किसान कांग्रेस द्वारा “मनरेगा बचाओ अभियान” के तहत विशाल जन-जागरण कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस दौरान किसान नेता एवं राष्ट्रीय महासचिव – अखिल भारतीय किसान कांग्रेस, दिगराज सिंह शाहपुरा के नेतृत्व में किसानों, मजदूरों और ग्रामीणों ने सरकार की नीतियों के खिलाफ जोरदार रोष प्रदर्शन किया और मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलावों का खुलकर विरोध किया।
सभा को संबोधित करते हुए दिगराज सिंह शाहपुरा ने कहा— “मनरेगा केवल एक योजना नहीं, बल्कि देश के करोड़ों गरीब मजदूरों की जीवनरेखा है। सरकार जानबूझकर इस योजना को कमजोर कर रही है ताकि गरीबों से उनका रोजगार छीना जा सके। कांग्रेस पार्टी मजदूरों के अधिकारों के लिए सड़क से लेकर संसद तक संघर्ष करेगी।”
उन्होंने कहा कि मनरेगा में मजदूरी भुगतान में देरी, काम के दिनों में कटौती और ऑनलाइन प्रक्रिया के नाम पर गरीब मजदूरों को योजना से बाहर करने की साजिश रची जा रही है, जिसे कांग्रेस किसी भी कीमत पर सफल नहीं होने देगी।
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों को मनरेगा के अधिकारों की जानकारी दी गई और सरकार की जनविरोधी नीतियों के खिलाफ एकजुट होने का आह्वान किया गया। दिगराज सिंह शाहपुरा ने चेतावनी देते हुए कहा कि यदि सरकार ने मनरेगा योजना में किए जा रहे बदलाव वापस नहीं लिए तो कांग्रेस पूरे प्रदेश में बड़ा जन आंदोलन खड़ा करेगी। इस अवसर पर किसान कांग्रेस के पदाधिकारी, कांग्रेस कार्यकर्ता, पंचायत प्रतिनिधि और बड़ी संख्या में ग्रामीण मजदूर उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *