विश्व न्याय दिवस पर स्कूल में संवैधानिक जागरूकता

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के समीप शाहपुरा में रेडियन्स पब्लिक स्कूल में आज 17 जुलाई को इंटरनेशनल जस्टिस डे के उपलक्ष्य में विद्यार्थियों को भारतीय संविधान, मौलिक अधिकार और न्याय व्यवस्था की जानकारी दी गई।
यह कार्यक्रम विशेष रूप से छात्रों को न्याय और अधिकारों के प्रति सजग बनाने के उद्देश्य से आयोजित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य प्रस्तुति वरिष्ठ अध्यापक लक्ष्मी नारायण ने दी। उन्होंने विद्यार्थियों को बताया कि एक जिम्मेदार नागरिक को न केवल अपने अधिकार जानने चाहिए, बल्कि उसे अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन ईमानदारी से करना चाहिए।
उन्होंने अनुच्छेद 51 (क) का उल्लेख करते हुए कहा कि यह प्रत्येक नागरिक को देशहित में कार्य करने के लिए प्रेरित करता है। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिकाएं मेघा, शिखा, अर्चना, आशा और शारदा भी मौजूद रहीं। कक्षा 7 और 8 के छात्र-छात्राओं ने पूरे मनोयोग से कार्यक्रम में भाग लिया और भारतीय न्याय प्रणाली को लेकर गहन रुचि दिखाई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *