
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। क्षेत्र के पटवार घर में मंगलवार को पुला–पानी लूम–पातड़ी की नीलामी को लेकर विवाद खड़ा हो गया। नीलामी की प्रक्रिया में अनदेखी और पक्षपात के आरोप लगाते हुए ओमप्रकाश गुर्जर, कैलाश मीणा और सलीम खान ताला ने पटवार घर में जोरदार विरोध दर्ज किया। जानकारी के अनुसार नगर पालिका, गांधी चौक और पटवार घर में नीलामी का टेंडर नोटिस चस्पा किया गया था। जिसकी बोली 18 नवंबर को सुबह 10 बजे से शुरू होनी थी। लेकिन तीनों ठेकेदार 11 बजे पटवार घर पहुंचे तो उन्हें नीलामी में उलझाया गया। इनके अनुसार भवानी शंकर ने अंतिम बोली 1,27,000 में नीलामी छुड़वाई, जबकि उन्हें बोली लगाने का मौका तक नहीं मिला। इन तीनों ने आरोप लगाया कि पटवारी प्रियंका जांगिड़ ने पारदर्शी प्रक्रिया का पालन नहीं किया। ठेकेदारों ने पटवारी के सामने ही नीलामी शुल्क 1,000 जमा कराया था, लेकिन जब उन्होंने बोली लगाने की मांग की तो पटवारी ने कहा कि सांय 5 बजे तक सभी लोग आजाएं, फिर एक साथ नीलामी होगी। ठेकेदारों के अनुसार वे वहीं बैठे रहे, लेकिन दोपहर करीब 2:30 बजे कैलाश बेनीवाल आए और 1,25,000 की बोली लगा दी। इसके बाद भवानी शंकर मोहनपुरिया ने 1,27,000 की बोली लगाकर नीलामी जीत ली।इन तीनों ठेकेदारों ने आरोप लगाया कि पटवारी के दबाव में गलत तरीके से नीलामी करवाई गई है और सरकार के राजस्व को नुकसान पहुँचाने की कोशिश की जा रही है। ठेकेदारों ने पूरे प्रकरण की निष्पक्ष जांच की मांग की है।