जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत के खिलाफ धरने देने की अनुमति को लेकर नगर पालिका के पार्षदों ने संपूर्णानंद शर्मा के नेतृत्व में उपखंड अधिकारी शाहपुरा सजीव खेदड़ से बुधवार को मुलाकात की।
इस दौरान उन्होंने अवगत करवाया कि ग्राम पंचायत की तत्कालीन सरपंच सुनीता प्रजापत द्वारा विभागीय आदेशों के विरुद्ध स्वत ही नवगठित नगर पालिका का चार्ज लेने एवं पद के दुरुपयोग भरी वित्तीय अनियमितताओं में दोषी होने के उपरांत भी निलंबन नहीं करने के कारण संपूर्णानंद शर्मा के द्वारा गांधी चौक बाजार में धरना देने के अनुमति के लिए उपखंड अधिकारी से प्राथना पत्र पेश किया गया था। जिस पर अनुमति नहीं मिलने के कारण वार्ड पार्षद व समाजसेवी संपूर्ण आनंद शर्मा द्वारा जिलाधीश को पत्र पेश करके अवगत करवाया कि उपखंड अधिकारी द्वारा धरने की अनुमति नहीं देकर हमारे मौलिक अधिकारों को हनन किया जा रहा है। जिस पर जिला मजिस्ट्रेट दक्षिण ने कार्रवाई करते हुए पुलिस अधीक्षक जयपुर ग्रामीण एवं शाहपुरा उपखंड अधिकारी को जांच के आदेश जारी किए जिस पर शाहपुरा वृताधिकारी वृत जयपुर ग्रामीण द्वारा जांच रिपोर्ट प्रेषित की।