
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। खोरी स्थित परमानंदधाम में गुरूवार को गुरू पूर्णिमा पर गुरू पूजन के लिए भक्तों की दिनभर भीड़ लगी रही। श्रद्धालुआंे ने हरिओमदास महाराज का पूजन कर आशीर्वाद लिया।
भाजपा नेता उपेन यादव, तहसीलदार नीलमराज बंशीवाल, गिरदावर गोवर्धनलाल यादव, पटवारी हेमराज गुर्जर, कनिष्ठ सहायक संदीप कुमार शर्मा ने मंदिर में पहुंचकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की ओर से गुरू पूर्णिमा पर भेजे गए श्रीफल, शॉल, दक्षिणा, मिठाई भेंट, अभिनंदन पत्र लेकर पहुंचे, जहां महाराज श्री का माल्यार्पण व शॉल ओढ़ाकर अभिनंदन किया गया।
मंदिर में सुबह 6 बजे से भक्तों का आने का सिलसिला चलता रहा, जो देर शाम तक जारी रहा। भक्तों को पंगत प्रसादी वितरण की गई। कार्यक्रम की व्यवस्था बनाने के लिए वार्डपंच मीना टीलावत, सरदारमल यादव, मालीराम यादव, शिंभुदयाल कुमावत, हंसराज मीणा, मुकेश मीणा, राजू दास, अजयदास सहित कई भक्त जुटे रहे। विधायक मनीष यादव ने भी महाराज से आशीर्वाद लिया है।
छारसा धाम में भी गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया
श्री श्री 1008 श्री किशन दास जी महाराज जोहड़ा धाम छारसा में श्री श्री 1008 श्री ऋषिकेश द्वाराचार्य पीठाधीश्वर जगद्गुरु श्री छबीले शरण देवाचार्य जी महाराज के सानिध्य में दिनांक 10 जुलाई 2025 को गुरु पूर्णिमा महोत्सव मनाया गया भक्तगण पधारकर महाराज श्री का आशीर्वाद स्वरूप गुरू आशिष प्राप्त कर पुण्य कमाए।