दौसा एसपी ने मण्डावर थानाधिकारी कमलेश मीणा किया लाइन हाजिर


सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां मण्डावर पुलिस थाना क्षेत्र के बनावड़ गांव के सरकारी स्कूल में शराबी युवक द्वारा तांडव मचाकर तोडफ़ोड़ करने एवं क्लास के अन्दर घुसकर पढ़ाई कर रही छात्राओं से बदसलूकी करने के मामले में आरोपी पर तुरंत कार्रवाई नही करने व कोट गांव में दो पक्षों में हुए विवाद में शिथिलता बरतने एवं घटनाओं की जानकारी उच्चधिकारियों को समय पर नही देकर कार्य में लापरवाही बरतना मण्डावर थानाधिकारी को महंगा पड़ गया। मामले को दौसा एसपी ने गंभीरता से लेते हुए शनिवार को मण्डावर थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के आदेश दिए गए। जानकारी के अनुसार सूत्रों ने बताया कि चार दिन पूर्व एक शराबी युवक द्वारा बनावड़ गांव के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में घुसकर तांडव मचाते हुए जमकर तोडफ़ोड़ करते हुए क्लास के अन्दर घुसकर पढ़ाई कर रही छात्राओं से बदसलूकी करते हुए जमकर गाली-गलौच की गई। इस मांजरे को अध्यापक देखकर डर के साये में बेचारे चुपचात मूक दर्शक बनकर खड़े रहे। घटना के बाद विद्यालय प्रशासन ने हिम्मत जुटाते हुए मण्डावर पुलिस थाने में 19 मार्च को शराबी युवक के खिलाफ मामला दर्ज करवाया गया। जिसके बाद फिर युवक द्वारा प्रधानाचार्य सहित विद्यालय प्रशासन को धमकी दी गई। इसकी सूचना विद्यालय प्रशासन बार-बार थानाधिकारी को फोन से देते रहे। लेकिन थानाधिकारी ने मामले को गंभीरता से नही लिया और साधारण धाराओं में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली गई। पुलिस द्वारा तुरंत शराबी युवक पर कोई कार्रवाई नही करने से उसके हौंसले इतने बुलंद हो गए कि उसका आतंक और बढऩे लगा। स्कूल में कार्यरत अध्यापक एवं पढऩे वाली छात्राएं डर के साये में स्कूल पहुंचने की सूचना दौसा एसपी सागर राणा को मिली। दौसा एसपी ने मामले को गंभीरता से लिया और शनिवार को पुलिस को स्कूल में भेजकर मामले की जांच करवाई गई। वहीं तीन दिन पूर्व कोट गांव में जमीन विवाद को लेकर दो पक्षों में आपसी में हुए खूनी संघर्ष के मामले में थानाधिकारी द्वारा तुरंत कोई कार्रवाई नही करते हुए मामले में शिथिलता बरती गई। सूत्रों ने बताया कि दोनों घटनाओं की जानकारी थानाधिकारी द्वारा समय पर उच्चाधिकारियों नही दी गई। बनावड़ गांव के सरकारी स्कूल सहित दोनों घटनाओं को गंभीरता से लेते हुए दौसा एसपी सागर राणा ने शनिवार को कार्य में लापरवाही बरतने एवं प्रशासनिक कारणों के चलते मण्डावर थानाधिकारी कमलेश मीणा को दौसा लाइन हाजिर कर दिया गया है। दौसा एसपी द्वारा मण्डावर थानाधिकारी को लाइन हाजिर करने के बाद बनावड़ स्कूल के अध्यापक एवं विद्यालय में अध्ययनरत छात्राओं को अब पुलिस से न्याय की उम्मीद जगी है। स्कूल में कार्यरत अध्यापकों ने बताया कि शराबी युवक द्वारा हमारे सामने छात्राओं से बदसलूकी की गई। लेकिन हम डर के कारण कुछ भी नही बोल पाए। लेकिन जैसे-तैसे हमने हिम्मत जुटाकर शराबी युवक के खिलाफ पुलिस थाने में मामला दर्ज करवाया गया। लेकिन आज तक पुलिस द्वारा उसको गिरफतार नही किया गया और पुलिस ने कम धाराओं में मामला दर्ज कर इतिश्री कर ली गई। जिससे हमकों मण्डावर पुलिस थाने से न्याय मिलने की उम्मीद खत्म हो गई थी। लेकिन आज दौसा एसपी सागर राणा द्वारा थानाधिकारी पर कार्रवाई कर यह साबित कर दिया की पुलिस महकमें में आज अभी अच्छे अधिकारी मौजूद है। इधर शनिवार को पुलिस अधीक्षक सागर राणा के आदेश के बाद मण्डावर पुलिस ने बनावड़ गांव के सरकारी स्कूल में पहुंचकर मामले की जानकारी ली गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *