
लाखों रुपए का टेंडर फिर भी सफाई व्यवस्था बिगड़ी…
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के खोरा गांव में मस्जिद के पीछे स्थित पुराने बरसाती नाले की सफाई नहीं होने से ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। नाले में कीचड़ और कचरा जमा होने से पानी की निकासी बंद है और मच्छर पैदा हो रहे हैं। ग्रामीणों ने ग्राम पंचायत सरपंच को अवगत करवाकर नाले की सफाई करने की मांग की है।
वही ग्रामीण बजरंग सिंह और चांद सिंह ने बताया कि नाले की सफाई के लिए कई बार ग्राम पंचायत को अवगत करवाया गया है, लेकिन समस्या की ओर कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है। नाले में झाड़ियां और कचरा भरा पड़ा है, जिससे ग्रामीण परेशान हैं। इस दौरान ग्रामीणों ने चेतावनी दी है कि शीघ्र नाले की सफाई नहीं की गई तो ग्रामीणों द्वारा धरना दिया जाएगा। ग्रामीणों का कहना है कि ग्राम पंचायत को अपनी जिम्मेदारी निभानी चाहिए और नाले की सफाई करवानी चाहिए।
समस्या का समाधान
ग्राम पंचायत को ग्रामीणों की मांग पर ध्यान देना चाहिए और नाले की सफाई करवानी चाहिए। इससे ग्रामीणों की परेशानी दूर होगी और क्षेत्र में स्वच्छता और स्वास्थ्य में सुधार होगा।
क्या कहते है सरपंच
सरपंच ईश्वर चंद जाट ने बताया कि सफाई के नए टेंडर छोड़े गए हैं, जिसमें 4 लाख रुपये का टेंडर एक माह में छोड़ दिया गया है। उन्होंने कहा कि नाले की सफाई 10 से 15 दिन पहले करवाई गई थी, लेकिन यह पूरी नहीं हो पाई थी, जिसके कारण ग्रामीण नाराज हैं। सरपंच ने आश्वासन दिया है कि इस मामले को जल्दी ही सेक्रेट्री को भेज दिया जाएगा और मौका देखकर नाले की सफाई करवाई जाएगी।