गंदे पानी की सप्लाई और समय की मार से परेशान महिलाओ का प्रदर्शन

परेशान महिलाओ ने फोड़े मटके
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे की रावधीर सिंह कॉलोनी में लगातार गंदा पानी आने और सप्लाई समय घटाने को लेकर नाराज महिलाओं ने बुधवार को जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता के कार्यालय पर करीब एक घंटे तक विरोध प्रदर्शन किया और सप्लाई व्यवस्था दुरुस्त करने की मांग की।
और उन्होंने विभाग के कर्मचारी आते ही उनके सामने ही मटके फोड़े गए।
और मौके पर ही जोरदार हंगामा किया।
इससे पहले इस कॉलोनी में तोपचिवाड़ा, हलकारों का मोहल्ला और आसपास की जगहों से जुड़ी लाइन से 6 घंटे तक पानी मिलता था, लेकिन अब जलदाय विभाग ने अन्य इलाकों में प्रेशर बढ़ाने के लिए नई लाइन डाल दी, जिससे रावधीर सिंह कॉलोनी में पानी की सप्लाई घटकर मात्र 1 घंटे रह गई है।
वही महिलाओं का आरोप है कि सप्लाई शुरू होते ही करीब 20 मिनट तक गंदा और बदबूदार पानी आता है।
साफ पानी सिर्फ 30 मिनट तक ही आता है, वो भी कम प्रेशर में आता है। ओर उन्होंने बताया कि कभी कबार तो लाइट चली जाने के कारण ठीक से पानी भी नहीं भर पाते है। जिससे उन्होंने पानी की सप्लाई का समय तय किया जाए, जिससे पानी भरने में भारी परेशानी न हों सके।
महिलाओं की मांगें –
सप्लाई का समय बढ़ाया जाए।
सप्लाई का एक निश्चित टाइम तय किया जाए
गंदे पानी की जांच करवाई जाए
पुराने सिस्टम को दोबारा चालू किया जाए।
वही प्रदर्शन के दौरान जलदाय विभाग के कर्मचारियों ने आश्वासन दिया कि गंदे पानी की जांच करवाई जाएगी और समस्या का समाधान जल्द किया जाएगा।
इस मौके पर हीना बानो, मदीना बानो, उल्फत, रुकसाना, मोवीना, पताशी सहित कई महिलाएं मौजूद रहीं।
क्या कहते हैं जलदाय विभाग के कनिष्ठ अभियंता
जयराम सैनी का कहना है कि पाइपलाइन में आ रहे गंदे पानी की जांच करवा दी जाएगी। और समय की बढ़ोतरी नहीं होगी क्योंकि सभी वार्डों को 1 घंटे पानी सप्लाई दी जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *