
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। मनोहरपुर के रावधीर सिंह कॉलोनी के पास की सड़क पर नालियों का गंदा पानी फैलने से जनता परेशान है जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश। लोगों ने शुक्रवार को जलदाय विभाग और नगर पालिका के खिलाफ नारे लगाए।
जलदाय विभाग ने पानी की पाइप लाइन डालने के लिए सड़क को खोदा था_लेकिन बिना ठीक किए ही इन गड्ढो को यूं ही छोड़ दिया। इससे सड़क पर नालियों का गंदा पानी फैलकर कीचड़युक्त गन्दगी का रूप धारण कर रहा है और बाजार से सारवान मोहल्ले के आम रास्तों में भी जन्द पानी एकत्रित हो रहा है।
सड़क पर बने गहरे गढ्ढे : स्थानीय लोगों को सड़क पर फैले गंदे पानी से परेशानी हो रही है। लोगो का सड़क पर चलना मुश्किल हो गया है। लोगो ने जलदाय विभाग और नगर पालिका से इसकी जल्द से जल्द मरम्मत करवाने की मांग की है अन्यथा आगे प्रदर्शन होगा।