
डे लाइफ डेस्क
www.daylifenews.in
किसी ने सही कहा है कि– “ये दुनिया और यहां के लोग बड़े अजीब हैं। यहां आप जिस पर भरोसा करते हैं, जिसके बुरे समय में, सुख – दुख में आपने साथ दिया, जिसके लिए आप हर समय खड़े रहते हैं और जिसकी बहबूदी की आप हर पल कामना करते हैं। विडम्बना देखिए कि वही लोग आपका कभी भी भला नहीं चाहते। आपकी बुराई करना, आपके जीवन और आपकी दैनंदिन गतिविधियों की आपके परम हितैषियों को जानकारी देने में ही उनकी जिंदगी बीत जाती है। आपके दुख में ऐसी विभूतियों के दर्शन तो बहुत दूर की बात है, कोसों दूर तक उनकी छाया भी नहीं दिखाई देती है। ऐसे भरोसेमंद और आपके अपने कहे जाने वाले विलक्षण लोग ही हर समय आपके लिए समस्यायें खड़ी करते रहते हैं। इसका सबसे बड़ा कारण यह है कि वह किसी का भला न कभी देख सकते हैं और न कभी सोच ही सकते हैं। उन्हें तो हर समय अपना ही हित दिखाई देता है। दरअसल यह उनकी प्रवृत्ति का और किसी हद तक उनके संस्कार का भी परिचायक है। इसीलिए बुद्ध ने कहा है कि आप नकारात्मक लोगों से जितना दूर रहेंगे, उतनी ही जीवन में आप शांति का अनुभव करेंगे। यही शांत जीवन का सबसे बड़ा मंत्र है।”