पत्रकार सुनील जैन के जन्मदिवस पर बच्चों को पाठ्य-सामग्री का वितरण

विशाल रक्तदान शिविर एवं हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ का भी आयोजन
www.daylifenews.in
जयपुर। समाजसेवी पत्रकार सुनील जैन के जन्मदिवस के अवसर पर मेरा अधिकार संस्था एवं नया सवेरा लाइफ केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वावधान में परकोटा वाले भैरुजी के मंदिर, अजमेरी गेट, जयपुर में विशाल रक्तदान शिविर, हनुमान चालीसा का सामूहिक पाठ एवं जरूरतमंद बच्चों को पाठ्य-सामग्री वितरण का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पी.के. मस्ता (टी.आई., पुलिस विभाग) द्वारा दीप प्रज्ज्वलन कर किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता समाजसेविका ईवादीप सक्सैना ने की तथा विशिष्ट अतिथि मीरा कुमारी (अध्यक्ष, राजस्थान भारत सेवक समाज प्रदेश उपस्थित रहीं। इसके पश्चात आयोजित रक्तदान शिविर में बड़ी संख्या में लोगों ने रक्तदान कर मानवता की सेवा में योगदान दिया। इस अवसर पर सुनील जैन द्वारा सभी अतिथियों का माला एवं दुपट्टा पहनाकर सम्मान किया गया।
ब्लड बैंक काउंसलर जे.पी. बुनकर ने बताया कि सर्दियों में रक्तदान अत्यंत लाभकारी होता है। कम तापमान के कारण रक्त गाढ़ा होने की संभावना बढ़ती है, जिससे हृदय संबंधी समस्याएं उत्पन्न हो सकती हैं। ऐसे में नियमित रक्तदान से ब्लड सर्कुलेशन बेहतर रहता है और स्वास्थ्य लाभ मिलता है।
कार्यक्रम के दौरान अलसना रंग थिएटर सोसायटी के रंगकर्मी असलम कुरैशी एवं उनकी टीम द्वारा सड़क सुरक्षा विषय पर नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया गया, जिससे उपस्थित लोगों को यातायात नियमों के प्रति जागरूक किया गया। इस मौके पर दिनेश शर्मा, संपादक सुरभि स्मारिका अध्यक्ष रूपाली राव, सचिव रवि कश्यप, तरुण कुमावत, निर्देशक लॉर्ड्स ग्रुप कोचिंग विनोद नायक, महासचिव अखिल समाज सेवा दल समाज सेवी संजय कुमार सिंह, अमन शर्मा, विकास सोनी, समाजसेवी रमेश यादव रंजना शर्मा, प्रिंसिपल एस एस जी पारीक स्कूल मेहूल जी, आदि मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *