जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। पी एम राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय मनोहरपुर होद की पाल में 68 वीं जिला स्तरीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का उदघाटन समारोह आयोजित किया गया जिसमें मुख्य अतिथि एसडीएम शाहपुरा विशिष्ट अतिथि तहसीलदार शाहपुरा तथा अध्यक्षता सुनीता प्रजापत नगरपालिका चेयरमैन द्वारा कियी गई, इस प्रतियोगिता में लगभग 60 विद्यालयों की 300 से अधिक छात्राओं द्वारा भाग लिया गया है शुक्रवार शाम तक 100,400,800,1500 मीटर की हीट करवाई गई है, प्रतियोगिता के संचालक मोहन लाल चौधरी के द्वारा किया गया।
जानकारी अनुसार भामाशाहों ने बढ़चढ़ कर प्रतियोगिता में हिस्सा लिया।इस दौरान नगर पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत के द्वारा टेंट व माइक की व्यवस्था,खेल मैदान की साफ सफाई की व्यवस्थाश्री कृष्णा स्कूल ने प्रतियोगिता में 21 हजार रुपए, डीपीसी स्कूल ने खाने का सहयोग किया वही रामजीलाल चौधरी पीटीआई ने 4 दिन तक पानी व समापन पर खाने की व्यवस्था, भामाशाह मामराज जांगिड़ ने खाने की व्यवस्था, भामाशाह सुरेश गोयल के द्वारा 4 दिन का नाश्ता,ठेकेदार रामस्वरूप जाट द्वारा विजेता व उपविजेता को ट्रॉफी देने,बाबूलाल जाला ने खाने की व्यवस्था करने का सहयोग किया गया।
साथ ही विद्यालय स्टाफ रिछपाल जाट, हीरा लाल यादव, प्रमोद, शिवराम, साथ ही शारीरिक शिक्षक हजारी लाल जाट, मामराज शर्मा, राकेश कुमार एवं ग्रामीण इत्यादि उपस्थित थे।