
विधायक मनीष यादव ने दिए सकारात्मक आश्वासन
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। जिला प्रशासन की ओर से गुरुवार को जिला कलेक्ट्रेट सभागार में जिला स्तरीय जनसुनवाई कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिला कलेक्टर जितेंद्र सोनी की अध्यक्षता में आयोजित इस बैठक में विधायक मनीष यादव सहित क्षेत्र के कई अन्य जनप्रतिनिधियों, प्रशासनिक अधिकारियों और बड़ी संख्या में आम नागरिकों ने भाग लिया।
जनता ने उठाई विभिन्न समस्याएं
इस जनसुनवाई में आमजन ने अपनी दैनिक जीवन में आने वाली कई समस्याओं को प्रशासन के समक्ष रखा। शिकायतों में मुख्य रूप से बिजली की अनियमित आपूर्ति और लंबी कटौती, पेयजल की कमी, क्षतिग्रस्त सड़कों की मरम्मत में देरी, छात्रवृत्ति और पालनहार योजना के लंबित भुगतान, स्वास्थ्य सेवाओं में कमी, सफाई व्यवस्था का ठीक से संचालन न होना तथा सड़कों पर खराब लाइटिंग सिस्टम जैसे मुद्दे शामिल थे।
विधायक मनीष यादव ने व्यक्त किए विचार
इस अवसर पर विधायक मनीष यादव ने कहा कि ब्लॉक लेवल पर अधिकारी जनता का कार्य करे तो लोगो को यहाँ तक नहीं आना पड़े। विधायक ने लोगो की समस्याओं को गंभीरता पूर्वक सुनकर अधिकारियों को समाधान के लिए निर्देशित किया।
विधायक ने आश्वासन दिया कि जनता द्वारा उठाई गई समस्याओं का समाधान शीघ्र कराने के लिए वे पूरी तरह प्रतिबद्ध हैं। साथ ही, उन्होंने प्रशासन को निर्देशित किया कि सभी लंबित मुद्दों को प्राथमिकता के आधार पर हल किया जाए। जिला प्रशासन ने नागरिकों को विश्वास दिलाया कि उनकी शिकायतों को गंभीरता से लिया जाएगा और जल्द से जल्द उचित कार्रवाई की जाएगी।
अतिरिक्त जिला कलेक्टर ने दिए त्वरित निर्देश
अतिरिक्त जिला कलेक्टर विनीता सिंह ने जनता की समस्याओं को गंभीरता से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्रशासन का उद्देश्य जनता की समस्याओं का शीघ्र निस्तारण करना है और इसके लिए सभी विभागों को समन्वय बनाकर काम करना होगा।
इस दौरान आमेर से विधायक प्रशांत शर्मा, चोमू से शीखा मील बराला, चाकसू से रामावतार बैरवा, जमवारामगढ़ से महेंद्रपाल मीणा और फुलेरा से विद्याधर चौधरी सहित कई जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। इसके अलावा, जिला स्तर के सभी प्रमुख अधिकारी भी मौजूद रहे और उन्होंने अपने-अपने विभागों से जुड़ी समस्याओं के समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करने का आश्वासन दिया।