
www.daylifenews.in
सीकर। सीकर में धार्मिक कार्यों में अग्रणीय संस्था मारुति सखी का दिवाली स्नेह मिलन समारोह आयोजित किया ये आयोजन समाजसेवी उर्मिला रावत के निवास पे किया गया जहां पे करीब 50 से ऊपर महिलाओ ने भाग लिया । संस्था से सनु मोदी ने बताया कि इस हमारे द्वारा मासिक कीर्तन और सुंदरकांड का पाठ हर सदस्य के घर में किया जाता है जिस से घर का वातावरण भी धार्मिक बनता है ये महिला ग्रुप काफी साल पहले बना था और इस में अब सदस्यों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है इस की विशेष बात है कि इस में सास भी है बहु भी है उम्र का कोई बंधन नहीं है। इस में सब मिलकर कीर्तन भी करते है सुंदरकांड के पाठ के बाद सभी महिला सदस्यों में प्रसाद का वितरण किया जाता है। सुंदरकांड करने का बहुत महत्व है हनुमान जी जल्द प्रसन्न होने वाले देवता हैं. वह बल, बुद्धि और कृपा प्रदान करने वाले माने जाते हैं. मान्यता है कि सुंदरकांड का पाठ करने से व्यक्ति को जीवन में कई सकारात्मक बदलाव देखने को मिलते हैं. जो भी जातक प्रतिदिन सुंदरकांड का पाठ करता है उसकी एकाग्रता और आत्मविश्वास में वृद्धि होती है. इस में साधना सेठी आशा शर्मा शांति किरण खेतान प्रभा अग्रवाल सरिता खेतान अंजू अग्रवाल शशि रावत नीमा खेतान सुधा पारीक उर्मिला गिनोडीया आरती मंजू रावत उपस्थित रहे।