डीजे मशीन चोरी करने वाले अन्तर-जिला गिरोह का किया पर्दाफाश

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। सांभर पुलिस ने डीजे चोरी करने वाले अंतरजिला गिरोह का पर्दाफाश किया।गिरोह के मुख्य सरगना सहित चार शातिर चोरों को गिरफ्तार कर कब्जे से चोरी की गई 02 डीजे मशीनें भी बरामद की है। गिरफ्तार आरोपी रोशन लाल जाट पुत्र लालाराम जाति जाट उम्र 24 साल निवासी राधाकिशनपुरा थाना हरमाडा जिला जयपुर, कानाराम पुत्र सायरमल बुनकर जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी महेशवास कलां थाना कालवाङ जिला जयपुर शहर, भूपेश बुनकर पुत्र ओमप्रकाश जाति बलाई उम्र 22 साल निवासी कुम्हारो की ढाणी शुभरामपुरा थाना कालवाङ जिला जयपुर, नरेन्द्र बुनकर पुत्र भंवरलाल बुनकर जाति बलाई उम्र 19 साल निवासी महेशवास कलां थाना कालवाङ जिला जयपुर शहर के रहने वाले हैं। राशि डोगरा डूडी पुलिस अधीक्षक जिला जयपुर ग्रामीण ने बताया है कि परिवादी भवनेश पुत्र गोपीराम जाति गुर्जर उम्र 27 साल निवासी रिणगी, थाना सांभरलेक ने रिपोर्ट दर्ज करवाई कि थी कि, रात्रि को अज्ञात चोर प्रार्थी के घर में खडे पिकअप डी.जे. से 02 डी.जे. मशीने चुराकर ले गये हैं। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक दूदू शिवलाल बैरवा व पुलिस उप अधीक्षक सांभरलेक अनुपम मिश्रा के सुपरविजन में तथा थानाधिकारी सांभरलेक राजेन्द्र कुमार पुलिस के नेतृत्व मे पुलिस टीम का गठन किया गया। गठित टीम द्वारा चोरी की वारदात करने वाले अज्ञात आरोपियों के संबंध में आसूचना संकलन व तकनीकी सहायता द्वारा पता लगाकर कडी मेहनत करते हुए गिरोह के मुख्य सरगना व गिरोह के अन्य सदस्यों को डिटेन कर पूछताछ की तो चोरी की वारदात करना स्वीकार किया जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर कब्जे से चुरायी गई 02 डीजे मशीन बरामद की गई हैं। आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई तो ईलाका थाना सांभरलेक, सामोद, गोविन्दगढ, फुलेरा, हरमाडा, दौसा, रींगस में भी डीजे मशीनें व वाहन चोरी करने की एक दर्जन से अधिक वारदातो को अंजाम देना स्वीकार किया है। पुलिस ने बताया कि गिरोह के मुख्य सरगना रोशन जाट के विरूद्ध थाना गोविन्द्रगढ, कालाडेरा, फागी, रेनवाल मांजी व कालवाड में डीजे मशीने चोरी के 06 मामले दर्ज हैं। आरोपीगणो को पीसी रिमाण्ड पर लिया जाकर अनुसंधान जारी है तथा वारदात में प्रयुक्त वाहन की बरामदगी के प्रयास जारी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *