
शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। पुलिस प्रशासन की लगातार सख्ती व चौकसी के बावजूद चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे बेखोफ होकर चोरी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही घटना यहां सब्जी मंडी गेट के बाहर स्थित भैरव मंदिर में दोबारा से चोरी की वारदात हो गई। मंदिर का ताला तोड़कर कोने में रखा लोहे का मजबूत दान पत्र अज्ञात चोर उठाकर ले गए। स्थानीय पुलिस को सूचना मिलने पर उन्होंने मौका देखा और इसकी जानकारी जुटाई। मौके पर व्यापार महासंघ के अध्यक्ष विनोद कुमार गट्टानी भी पहुंचे और शीघ्र चोरी का खुलासा करने का पुलिस प्रशासन से अनुरोध किया। थानाधिकारी राजेंद्र कुमार यादव का कहना है कि पुलिस चोरी के मामले को लेकर काफी गंभीर है और शीघ्र ही इसका पता लगाकर गिरफ्तारी सुनिश्चित की जाएगी। टेलर परिवार के जितेंद्र कुमार की ओर बताया गया कि दान पत्र लंबे समय से खोला नहीं गया था और उसमें काफी नागदी थी, काफी ऐसा पहले भी मंदिर से कर भेरुजी के चांदी के छात्र और अन्य सामान चुरा कर ले गए थे जिनका आज तक कोई पता नहीं चल सका है। चोरी की क्षेत्र में घटना से लोगों में काफी चिंता व्याप्त है।