
जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। डॉक्टर इमरान खान चिकित्सा अधिकारी प्रभारी (यूनानी) राजकीय यूनानी चिकित्सा केंद्र उप जिला चिकित्सालय शाहपुरा* व *डॉक्टर रिजवान अहमद वरिष्ठ यूनानी डॉक्टर, राजकीय यूनानी अस्पताल ताला को 1 जुलाई को डॉक्टर्स डे पर सम्मानित किया जाएगा।

एच के लोहांनी वेलफ़ेयर सोसायटी मनोहरपुर ने यह निर्णय लिया है कि हिन्दू नव वर्ष पर हिन्दू भाइयों ने रैली निकाली थी इस पर डॉक्टर रिजवान अहमद ने ताला की रैली व डॉक्टर इमरान खान ने मनोहरपुर में निकली रैली पर पुष्पवर्षा करके या ठंडे पानी से रैली का भव्य स्वागत किया था इससे आपसी प्रेम स्नेह व भाईचारे प्रगाढ़ हुआ है! इसलिए इनको सम्मानित करने का निर्णय लिया गया है।