

समर्पण संस्था का 10वाँ राष्ट्र स्तरीय अवार्ड समारोह सम्पन्न
www.daylifenews.in
जयपुर। मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था की ओर से राज्य कृषि प्रबंधन संस्थान दुर्गापुरा स्थित सियाम ऑडिटोरियम में आयोजित 10 वें राष्ट्र स्तरीय समर्पण समाज गौरव 2025 अवॉर्ड समारोह में देश भर से चयनित 44 विभूतियों को 16 श्रेणियों में “समर्पण समाज गौरव 2025“ और 16 युवा प्रतिभाओं को “ समर्पण युवा जाग्रति 2025“ अवॉर्ड से उनके द्वारा किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों के लिए सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर समारोह की अध्यक्षता कर रहे सेवानिवृत्त पुलिस महानिदेशक डॉ. रवि प्रकाश मेहरडा ने कहा कि “उत्कृष्ट कार्यों के सम्मान से पहचान, उर्जा व प्रोत्साहन मिलता है। समाज हित में समर्पण के भाव से कार्य करने पर ही जीवन सार्थक बनता है।“
डॉ. मेहरडा ने कहा कि “ हम परिवार, समाज, पर्यावरण व धरती से बहुत कुछ लेते है। इतना लेने के बाद हमें वापस लौटने की प्रवृत्ति भी जागृत करनी चाहिये। इस भाव को और मज़बूत करने का प्रयास समर्पण संस्था कर रही है।”
इससे पूर्व कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन व समर्पण प्रार्थना के साथ की गई जिसे संस्था के कोषाध्यक्ष श्री राम अवतार नागरवाल,सुश्री अंजली माल्या सुश्री सुवज्ञा माल्या ने उच्चारित करवाया।
समर्पण संस्था की एक परिचयात्मक फ़िल्म (डॉक्यूमेंटरी) प्रदर्शित की गई जिसमें संस्था द्वारा किये जा रहे कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई। संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या ने सभी का स्वागत अभिनंदन करते हुए संस्था की विचारधारा को विस्तृत रूप में बताया।
समारोह में 16 श्रेणियों में दिए गए अवॉर्ड में मुख्य रूप समाज सेवा में “ मदर टेरेसा समर्पण समाज गौरव 2025 “ छतरपुर मध्यप्रदेश के संगम सेवालय को , शिक्षा के लिए “डॉ. राधाकृष्णन समर्पण समाज गौरव 2025 “ डॉ. कैलाश चन्द्र बुनकर को , सामाजिक न्याय के लिए “ डॉ. अम्बेडकर समर्पण समाज गौरव 2025 “ पाली के राकेश पंवार को , चिकित्सा में “ डॉ. विधान चन्द्र राय समर्पण समाज गौरव 2025 “ डॉ. राकेश केदावत को ,साहित्य में “ मुन्शी प्रेम चन्द समर्पण समाज गौरव 2025 “ डॉ. घनश्याम भारती को, शोध व आविष्कार में “ डॉ. अब्दुल कलाम समर्पण समाज गौरव 2025 “ उत्तराखंड के सुक्रम पाल सिंह को , खेलकूद में “मेजर ध्यानचंद समर्पण समाज गौरव 2025 “ ब्रह्म कुमार आशीष भाई को , आध्यात्म में “बाबा हरदेव सिंह समर्पण समाज गौरव 2025“ आचार्य सत्यनारायण पाटोदिया को, पर्यावरण में “ सुन्दर लाल बहुगुणा समर्पण समाज गौरव 2025 “ हरियाणा के डॉ. मख्खन लाल तंवर को कला एवं संस्कृति में “भूपेन हजारिका समर्पण समाज गौरव 2025 ” सुनील सोगण को , महिला सशक्तिकरण में “ रानी लक्ष्मीबाई समर्पण समाज गौरव 2025 “ बीकानेर की श्रीमती सरिता राठौड़ को ,पत्रकारिता में “ कुलदीप नैयर समर्पण समाज गौरव 2025 “ रोहिताश कुमार वर्मा को , बिज़नेस में “धीरूभाई अंबानी समर्पण समाज गौरव 2025 ” शैलेश गर्ग को , योग में “ महर्षि पतंजलि समर्पण समाज गौरव 2025 “ डॉ. बाबू लाल कुमावत को और कन्टेन्ट क्रियटर में “ ग्रेट क्रिएटर समर्पण समाज गौरव 2025 “ श्रीमती कमलेश राजपुरोहित को दिया गया।
इस अवसर पर अतिविशिष्ट अतिथि डॉ. नीरज के. पवन, IAS शासन सचिव, युवा मामले और खेल विभाग, राजस्थान सरकार व अध्यक्ष, राजस्थान राज्य खेल परिषद (आरएसएससी) उपस्थित रहे ।विशेष आमंत्रित अतिथि अनिल कुमार जैन Retd. IRS ( पूर्व प्रधान आयकर आयुक्त व प्रधान मुख्य सलाहकार, समर्पण संस्था), प्रमोद चौरडिया जैन (प्रधान मुख्य संरक्षक, समर्पण संस्था व संस्थापक अध्यक्ष, मानव मिलन संस्थान) रहे।
विशिष्ट अतिथि आर. के. अग्रवाल (वरिष्ठ समाजसेवी व मुख्य संरक्षक, परमार्थ एवम् आध्यात्मिक समिति), रामावतार माहेश्वरी ( सेवानिवृत्त मुख्य प्रबंधक, ICICI बैंक) व राज कुमार बैरवा साहब (निदेशक, हिमालया रियल एस्टेट, चित्तोडगढ़) उपस्थित रहे।
डायमन्ड स्पोन्सर विशिष्ट अतिथि मदन लाल वर्मा (प्रोपराइटर, कृष्णा कन्स्ट्रक्शन कम्पनी),श्रीमती पूर्णिमा पाठक शर्मा (लेखिका , कवयित्री व समाज सेविका, मुख्य कार्यालय अधीक्षक रेल विभाग, एज्युकेशनल ब्रांड एम्बेसेडर, अजमेर ), विजेन्द्र कुमार मीना (Director, Futurewise IT Solutions, Dubai, UAE) उपस्थित रहे। गोल्ड स्पोन्सर विशिष्ट अतिथि किशोरी लाल बैरवा (व्यवसायी, के.एम. पेंटस) व कमलेश बैरवा (प्रोपराइटर, निरंकारी कन्स्ट्रक्शन्स ) उपस्थित रहे।वीआईपी अतिथि रिम्मु खण्डेलवाल (संस्थापक, रिम्मु फ़ाउंडेशन व सचिव, अपना घर आश्रम जामडोली) उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोरियोग्राफर सुश्री रूपल बारूपाल के निर्देशन में उनकी टीम के साथ एक राजस्थानी लोक नृत्य की आकर्षक प्रस्तुति दी गई। मंच संचालन मीडिया व कला संस्कृतिकर्मी गौरव शर्मा ने किया।