
कई दुकान व मकान को किया क्षतिग्रस्त
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। थाना क्षेत्र के सारवान मोहल्ले में देर रात एक एक नशे में धुत ट्रेलर चालक ने आबादी क्षेत्र में घुसकर तबाही मचाई। ट्रेलर ने कई दुकानों और मकानों को क्षतिग्रस्त कर दिया, जिससे स्थानीय लोगों में भारी आक्रोश फैल गया।
जानकारी अनुसार देर रात करीब 12:30 बजे एक ट्रेलर चालक ने टोल बचाने के चक्कर में मोहल्ले में घुसकर दुकानों के शटर व मकान की दीवार को शर्तिग्रस्त कर दिया।
इस दौरान शोर शराबा सुनकर स्थानीय लोग अपने घरों से बाहर निकले और ट्रेलर को रोकने की कोशिश की। नशे में धुत चालक को काबू करने में लोगों को काफी मशक्कत करनी पड़ी। स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचना दी, जिसके बाद एएसआई राजेश कुमार मय जाप्ता के मौके पर पहुंचे और ट्रेलर चालक को रुकवाने की कोशिश की। लेकिन चालक ने पुलिस को चकमा देकर ट्रेलर को गांधी चौक बाजार की ओर ले जाकर एक फैंसी स्टोर व परचून की दुकान के शटर को क्षतिग्रस्त कर दिया। इसके बाद पुलिस और ग्रामीणों ने उसका पीछा करके उसे दबोच लिया और ट्रेलर को थाने ले जाकर खड़ा कर दिया।
इस घटना को लेकर ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। लोगों का कहना है कि नशे में धुत चालक की वजह से उनकी दुकान के शटर और मकान की दीवार क्षतिग्रस्त कर दी हैं। पुलिस ने ट्रेलर चालक के खिलाफ कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।