जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के रावधीर सिंह कॉलोनी स्तिथ आम रास्ते की सड़के व नालिया कई सालों से टूटी पड़ी है जिसमें ई रिक्शा पलट गया।
जानकारी अनुसार रावधीर सिंह कॉलोनी में आम रास्ते की सड़के व नालिया कई सालों से टूटी पड़ी जिसको लेकर पार्षद अकरम शाह ने कई बार मीटिंग में पालिका अध्यक्ष व अधिशाषी अधिकारी,कनिष्ठ अभियंता को कई सालों से अवगत करवाते आ रहे है। पर पार्षद को भी नगर पालिका के अधिकारियों ने झूठे आश्वासन देकर जिम्मेदारी से अपना पल्ला झाड़ लिया है।
इस प्रमुख मार्ग की नालिया क्षतिग्रस्त हो रही है जिसके कारण इस मुख्य मार्ग से चामुण्डा माता मंदिर व जामा मस्जिद की ओर रास्ता जा रहा है। जिसमें त्यौहार या में सैकड़ो लोगों का आना-जाना लगा रहता है।इस दौरान पार्षद अकरम शाह सहित कई लोगों ने नगर पालिका अधिशासी अधिकारी प्रवीण शर्मा व पालिका अध्यक्ष सुनीता प्रजापत को लिखित मौखिक व ज्ञापन सौंप कर भी इस नाली व सड़क की मरम्मत कार्य करवाने की मांग की थी। इसके बावजूद भी नगर पालिका ने झूठे आश्वासन देकर जिम्मेदारी से अपना पहला झाड़ लिया था।
इस दौरान मंगलवार को एक ई रिक्शा इस रास्ते से जाते हुए टूटी हुई नाली में फंसकर पलटी खा गया गनीमत रही किसी के चोट नहीं आई।लोगो ने बताया कि आए दिन इस टूटी नाली के कारण कई लोग गिरकर चोटिल भी हो चुके है।
इस मामले को लेकर लोगों में आक्रोश है ।ओर कहा कि नगर पालिका अब शायद बड़े हादसे का इंतजार कर रही है तब जाकर इस नाली या सड़क की मरम्मत कार्य करवायेगी।