
विधायक मनीष यादव ने विद्यार्थियों के विदाई समारोह में की शिरकत
www.daylifenews.in
शाहपुरा (जयपुर)। कस्बे के नजदीक स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में मंगलवार को विद्यार्थियों के विदाई समारोह का आयोजन किया गया।इस मौके पर खोरी परमानंद धाम श्री हरिओम दास महाराज के सानिध्य में कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। मुख्य अतिथी मनीष यादव तथा विशिष्ट अतिथि सरपंच मुरलीधर यादव ने कार्यक्रम में पधारकर बच्चों को शिक्षा की महत्ता बताई।महाराज हरिओम दास महाराज ने कहा कि शिक्षा के साथ खैल कूद भी जरूरी है आध्यात्मिक जीवन के साथ साथ माता पिता का आदर करने के लिए बच्चों को प्रेरित किया। कार्यक्रम के अध्यक्ष विद्यालय प्रधानाचार्य दयाशंकर असवाल रहे। विद्यालय स्टाफ ने महाराज समेत सभी आगुन्तक अतिथियों का माला साफा पहनाकर स्वागत किया।
इस मौके पर शाहपुरा विधायक मनीष यादव ने कहा कि शिक्षा की गुणवत्ता पर जोर देते हुए छात्र-छात्राओं के सही मार्गदर्शन की जरूरत बताई। कहा कि शिक्षकों के कंधों पर देश का भविष्य संवारने की बड़ी जिम्मेदारी होती है। इसलिए शिक्षा की बेहतरी के लिए अध्यापकों को हर संभव प्रयास करने चाहिए। शिक्षक छात्र-छात्राओं के मनोभावों को समझकर उनका सही तरीके से मार्गदर्शन करें। विद्यार्थियों पर शिक्षा को थोपने के बजाय उसका व्यवहारिक ज्ञान कराया जाना भी जरूरी है। इसमें ही स्कूली शिक्षा की सार्थकता है। इस मौके पर एसडीएमसी सदस्य बोदूराम वर्मा, तेजपाल मीना सरपंच प्रतिनिधि धर्म सिंह समाजसेवी महेश सैनी नंदापालम,तेजपाल मीणा,सीताराम जोशी,मुकेश खुडानिया,पुरण बुनकर,बाबूलाल सेन समेत शिक्षक ग्रामीण व छात्र छात्राऐं मौजूद रहे।