ईद मिलादुन्नबी बड़े ही अकीदत व अहतराम के साथ मनाया

www.daylifenews.in
जयपुर। बरकाती मस्जिद व्यास कॉलोनी नाहरी का नाका, शास्त्री नगर में 1500 साला जश्ने ईद मिलादुन्नबी बड़े ही अकीदत व अहतराम के साथ मनाया गया जिसमे हाफिज वारिस की निज़ामत में बच्चों ने नात-ए-पाक पेश की और मस्जिद के इमाम मौलाना मसूद आलम साहब नईमी ने पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब की जिंदगी को लोगो के लिए ऐक बेहतरीन आइडियल बताया और आपकी शान मे नाते मुस्तफा व जिकरे मुस्तफा किया व मुअज्जिन मोहम्मद अहमद ने आप को पूरी दुनिया के लिए रहमत तुललील आल्मीन बताया।
प्रोग्राम के खास मेहमान पार्षद हाजी नवाब अली साहब रहे और बरकाती एजुकेशनल एंड वेलफेयर चेरीटेबल सोसायटी व मस्जिद के सदर मोहम्मद ईशाक काज़ी व अब्दुल सलाम मंसूरी ने बताया सोसाइटी द्वारा रखे गए 5 नेक कामो मे से पहला नेक काम उमराह सफर लक्की ड्रॉ खोला गया और इसमें खुशनसीब नाम मेराजुद्दीन भाई जिनका टोकन न (37) रहा सोसायटी द्वारा इन्हें उमराह का सफर करवाया जाएगा। सोसायटी के सभी सदस्य द्वारा गरीबों की मदद और दीगर दीनी फलाही काम किए जाएंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *