
जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। कस्बे के जाजै खुर्द कला स्थित दारुल उलूम में शुक्रवार को जलसे का आयोजन अलीमुद्दीन कुरैशी व नईमुद्दीन लुहार एवं शकूर मंसूरी के नेतृत्व में किया गया।
इस दौरान अमन जुनैद कादरी ने बताया कि यह आयोजन सुबह 9 बजे किया गया। जिसमें मदरसे के बच्चे ने नआते पाक पेश की। इस दौरान बच्चों को अब्दुल जाहिद कादरी ने इनाम से नवाजा है।
उल्लेखनीय है कि पूरी दुनिया में इंसानियत, भाईचारा,सद्भभावना का ईश्वर का संदेश,पैगाम देने वाले पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन ईद मिलादुन्नबी मुस्लिम इलाकों में हर्षोल्लास के साथ विधिवत मनाया गया।