विद्युत कर्मचारी समिति ने मुख्यमंत्री के नाम सौंपा निजीकरण के विरुद्ध ज्ञापन

जाफर लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। राजस्थान विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल द्वारा आज विद्युत भवन मे अति. मुख्य सचिव श्री आलोक को मुख्यमंत्री के नाम निजीकरण के विरुद्ध एवं OPS हेतु GPF कटौती शुरू करने हेतु अलग अलग ज्ञापन सौंपे । इसके बाद प्रतिनिधि मण्डल द्वारा डिस्कॉम की अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक सुश्री आरती डोगरा एवं उत्पादन निगम के CMD देवेंद्र श्रृंगी को ज्ञापन की प्रति सौंप कर विस्तृत सकारात्मक एवं सौहार्दपूर्ण चर्चा की गई। चर्चा के दौरान साथी मधुसूदन जोशी द्वारा बहुत तार्किक एवं विस्तृत रूप से संयुक्त संघर्ष समिति की ओर से निजीकरण पर अपना पक्ष प्रस्तुत किया गया। OPS के विषय पर CPF कटौती बंद करवा कर GPF कटौती शीघ्र चालू करवाने हेतु अति. मुख्य सचिव द्वारा आश्वस्त किया गया। वर्तमान मे तीनों डिस्कॉम द्वारा जारी निविदाओं पर भी विस्तृत चर्चा हुई जिसमें प्रबंधन द्वारा बहुत से विषय स्पष्ट किये गए एवं कहा गया कि कर्मचारियों का अहित नहीं होने दिया जायेगा। इस विषय पर पुनः विस्तृत चर्चा होगी। तब तक संयुक्त संघर्ष समिति के घटक संगठन मिलकर आगामी कार्यक्रम बनाएंगे। संयुक्त संघर्ष समिति के प्रतिनिधि मण्डल मे प्रांतीय विद्युत मण्डल मजदूर फेडरशन (इंटक) से बजरंग लाल मीना, राजस्थान विद्युत श्रमिक महासंघ से सुशील सैन, अजय कुमार सक्सेना, राजस्थान बिजली वर्कर्स फैडरेशन (एटक) से केशव व्यास, आरके मीना, राजस्थान विद्युत कामगार एकता फेडरेशन (सीटू) से किशोर सिंह, ऑल राजस्थान इलेक्ट्रिसिटी एम्प्लोयीज फेडरेशन से यूसुफ़ कुरैसी, दिनेश कुमावत, कर्मचारी फैडरेशन से रामावतार व्यास, राजस्थान विद्युत कर्मचारी संघ से अमित मल्होत्रा, राजस्थान विद्युत तकनीकी कर्मचारी एसोसिएशन से अवधेश शर्मा, कैलाश चंद, विद्युत मंत्रालयिक एवं अधीनस्थ कर्मचारी संघ से रमेश चौधरी आदि मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *