
www.daylifenews.in
जयपुर/अलवर/दिल्ली। आजकल वृक्षारोपण करने वाले पर्यावरण कार्यकर्ताओं के लिए पर्यावरण संरक्षण का काम करना बेहद मुश्किल हो गया है। यह काम उनके लिए जानलेवा भी बनता जा रहा है। ऐसा ही एक मामला अलवर जिले की थानागाजी क्षेत्र के गांव भोपाला का है। यहां के निवासी पर्यावरण कार्यकर्ता वृक्ष मित्र रामभरोस मीणा को पिछले दिनों स्थानीय गिरिराज मीणा द्वारा जान से मारने की धमकी देने, झूठे मामलों में जेल भिजवाने और कहीं भी हमला करवा देने का सामने आया है। इस कृत्य की पद्मश्री राजा लक्ष्मण सिंह व उमाशंकर पांडेय, ग्रीनमैन विजयपाल बघेल, विश्व जल परिषद के सदस्य डा. जगदीश चौधरी, वरिष्ठ पत्रकार एवं पर्यावरणविद ज्ञानेन्द्र रावत, पर्यावरणविद डा. प्रशांत सिन्हा व वाटर हीरो रामबाबू तिवारी ने तीव्र भर्त्सना की है और प्रधान मंत्री, केन्द्रीय गृह मंत्री, राजस्थान के मुख्य मंत्री, पुलिस महानिदेशक को पत्र लिखकर रामभरोस मीणा की जान की सुरक्षा और ऐसे असामाजिक तत्वों, जो जमीन कब्जाने, सरकारी जमीन पर अतिक्रमण करने जैसे अनैतिक कार्यों में लिप्त हैं, के खिलाफ तत्काल कठोर कार्रवाई किए जाने की मांग की है।