
सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। पुलिस उपायुक्त यातायात के निर्देशन में आमजन को यातायात का सुगम संचालन एवं सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाए जा रहे यातायात जन जागरूकता अभियान के तहत स्वामी तोताराम राम प्रताप राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय पानो का दरीबा जयपुर के छात्र-छात्राओं को जेब्रालाइन से सड़क पार करने, नाबालिक बच्चों द्वारा वाहन नहीं चलाने, लाल बत्ती होने पर अपने वाहन को स्टॉप लाइन की पालना करने के साथ ही हेलमेट का स्ट्रीप लगाने, सीट बेल्ट का उपयोग करने एवं वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, आगे के वाहन से सुरक्षित दूरी बनाए रखने तथा दुर्घटना में घायल व्यक्ति की मदद कर अच्छा मददगार बनने आदि यातायात नियमों की जानकारी दी गई व पम्पलेट पोस्टर वितरण किए गए, कार्यक्रम में स्कूल के प्रिंसिपल सुभा, वाइस प्रिंसिपल मनचंदा सोनी एवं अध्यापक गण तथा वर्गों सांस्कृतिक संस्था के सूचना मंत्री सुनील कुमार जैन उपस्थित रहे।