सुनील जैन की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
जयपुर। जयपुर शेखावाटी नीलगर क्रिकेट प्रीमियर लीग का चौथा सीजन चोगान स्टेडियम में आयोजित हुआ जिसमें 16 टीमों ने हिस्सा लिया फतेहपुर दिल्ली के बीच में फाइनल खेला गया। दिल्ली ने पहले खेल के 92 रन बनाए जिसको फतेहपुर में 8.3 गेंद पर के कर लिया। उसके लिए मैन ऑफ द मैच आदिल फतेहपुर रहे और टूर्नामेंट की मैन ऑफ द सीरीज फैसल को मिली। टूर्नामेंट का आयोजन जयपुर शेखावाटी नीलगर समाज ने किया।