फार्मर रजिस्ट्री शिविर ढिकोलिया पंचायत मे आयोजित किया गया

अरशद शाहीन
www.daylifenews.in
टोंक। एग्रीस्टैक योजना में फार्मर्स रजिस्ट्री प्रोजेक्ट अभियान का 03 दिवसीय शिविर उनियारा तहसील मे ग्राम पंचायत ढिकोलिया मे 05 फरवरी से प्रारम्भ हो गया है। फार्मर रजिस्ट्री शिविर ढिकोलिया में जिला प्रमुख टोंक सरोज बंसल मुख्य अथिति रहे, साथ में मुख्य कार्यकारी अधिकारी टोंक परशुराम , उपखंड अधिकारी उनियारा शत्रुघ्न सिंह गुर्जर तहसीलदार उनियारा प्रवीण सैनी उपस्थित रहे और शिविर का जायजा लिया और किसानो को फार्मर रजिस्ट्री कार्ड वितरित किए गए और उपस्थित ग्रामीणों को फार्मर रजिस्ट्री के बारे मे जानकारी दी और अन्य किसानो को भी प्रसार प्रचार करने हेतु प्रोत्साहित किया l अभियान मे पशुपालन विभाग, चिकित्सा विभाग, सहकारिता विभाग, कृषि विभाग, जन्म मृत्य, खाद्य सुरक्षा फॉर्म संबधित अन्य योजनाओं का भी कार्य संपादित किया गया उनियारा तहसील मे पहला फार्मर रजिस्ट्री कैम्प ढिकोलिया ग्राम पंचायत में 5 से 7 फरवरी तक आयोजित हो रहा है l इसके बाद प्रत्येक ग्राम पंचायत मे 03 दिवसीय फार्मर रजिस्ट्री शिविर आयोजित किए जा रहे है जहां किसानों को फार्मर रजिस्ट्री आईडी बनवाने में सहयोग प्रदान किया जाएगा. इसके लिए किसान को जमाबंदी की अद्यतन प्रति, आधार कार्ड और आधार से लिंक मोबाइल फोन लाना होगा जिस पर OTP आएगा l प्रत्येक किसान को विशिष्ट फार्मर आईडी 11 अंकों की प्रदान की जाएगी. भविष्य में किसानों को सरकारी योजनाओं व सेवाओं तक आसान पहुंच करने, पीएम किसान/सीएम किसान सम्मान निधि योजना, फसल बीमा खराबा, मुआवजा, किसान क्रेडिट कार्ड, कृषि विपणन और कृषि विभाग की अन्य योजनाओं का लाभ प्राप्त करने के लिये फार्मर रजिस्ट्री के माध्यम से प्राप्त 11 अंकों की आईडी जरूरी होगी l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *