लाडा का बास में किसान रजिस्ट्री शिविर से लाभान्वित हुए किसान

जाफ़र लोहानी
www.daylifenews.in
मनोहरपुर (जयपुर)। ग्राम पंचायत लाडा का बास में आयोजित प्रशासनिक शिविर के दौरान सरपंच सरोज यादव ने सभी अधिकारियों का स्वागत किया। इस अवसर पर कोटपूतली-बहरोड़ की कलेक्टर श्रीमती कल्पना अग्रवाल ने शिविर का दौरा कर विभिन्न विभागों के कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और किसानों से अधिक से अधिक संख्या में शिविर में भाग लेने का आग्रह किया।
शिविर में एसडीएम कपिल उपाध्याय, तहसीलदार दिनेश जी, तहसीलदार संजय चौधरी, विकास अधिकारी सुनीता यादव, सरपंच मदन यादव, पशु चिकित्सा अधिकारी रोहतास स्वामी, ग्राम विकास अधिकारी विष्णु चौधरी सहित अन्य अधिकारी व गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
कलेक्टर मैडम ने किसानों को सरकारी योजनाओं का लाभ उठाने की अपील की। शिविर में विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी गई और आवश्यक दस्तावेजों की जांच की गई। ग्रामीणों ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया, लेकिन नेटवर्क समस्या के कारण कई कार्य पूरे नहीं हो सके। पिछले दो दिनों से नेटवर्क में बाधा आने के कारण शिविर की कार्यक्षमता प्रभावित हुई। इस समस्या के समाधान के लिए कलेक्टर ने उच्च अधिकारियों से वार्ता कर जल्द सुधार के निर्देश दिए।
शिविर में गणपत राम, हनुमान दास स्वामी, रामनिवास, रामकिशन, महेश, रिशपाल, मदन शर्मा, जीएसएस अध्यक्ष राजेंद्र, शंकर लाल, साधुराम, सुनीता, सुरेश, जयप्रकाश, राहुल नेता, ख्यालीराम, जयराम, उमराव गुर्जर, रामशरण, वार्ड पंच कैलाश गुर्जर, जगमाल स्वामी, प्रभु दयाल लंबरदार सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने भाग लिया। ग्रामीणों ने प्रशासन से नेटवर्क समस्या के स्थायी समाधान की मांग की ताकि भविष्य में इस तरह की परेशानियों का सामना न करना पड़े।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *