

www.daylifenews.in
जयपुर। अमीन पठान राज्य अध्यक्ष – खेल प्रकोष्ठ, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी महासचिव, राजस्थान से अच्छे वातावरण में हुई मुलाकात जिसमें अमीन पठान द्वारा प्रांतीय मुस्लिम तेली महापंचायत अध्यक्ष अब्दुल लतीफ आरको तथा पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ओएसडी फारूक आफरीदी का शाल ओढ़ाकर किया सम्मान।
अमीन पठान के नेतृत्व में खेल प्रकोष्ठ को मजबूती प्रदान करते हुए, मोहम्मद सलीम आफरीदी को महासचिव की जिम्मेदारी सौंपी गई तथा आगे भी कर्मठ युवाओं की नियुक्तियों पर गौर किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि इस मौके पर अब्दुल लतीफ आरको ने अमीन पठान एवं नव नियुक्त महासचिव मुहम्मद सलीम आफरीदी को बधाई दी और अमीन पठान से तेली समाज के युवाओं पर गौर करने की सलाह दी, जिस पर अमीन पठान द्वारा आश्वासन दिया गया है।अमीन पठान, फारूक आफरीदी, राजस्थान प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सचिव रशीद उज्जमा, फिरोज उस्मानी, रमजान फैजान एवं अब्दुल लतीफ की मौजूदगी में द्वारा नियुक्ति पत्र मुहम्मद सलीम आफरीदी को सौंपा गया,जिस पर सलीम आफरीदी ने तन्मयता से कार्य करने की बात कही है।