गढ़हिम्मतसिंह ग्राम पंचायत भवन के पीछे मोर पंख के कचरे में लगी आग

सुरेश बागड़ी की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
मण्डावर (दौसा)। यहां उपखण्ड क्षेत्र के ग्राम गढ़हिम्मतसिंह में पंचायत भवन के पीछे पड़े मोर पंख के कचरे में अचानक आग लग गई। जहां ग्रामीणों ने बड़ी मुश्किल से पानी के टैंकरों से आग पर काबू पाया गया। जानकारी के अनुसार ग्रामीण पिंकी साहू ने बताया कि ग्राम पंचायत गढ़हिम्मतसिंह भवन के सूखी लकडिय़ां एवं मोर पंखों का कचरा पड़ा हुआ था। जहां सोमवार को दोपहर करीब साढ़े 12 बजे अचानक कचरे में आग लग गई। जहां आग देखते ही देखते मोर पंखों के पूरे कचरे में फैल गई। मोर पंखों के जलने की बदबू आने से आस-पास के लोग मकानों से बाहर निकले और पंचायत भवन के पीछे धुंआ और आगे के गोले हवा में उड़ते देख हडक़म्प मच गया। आग को बढ़ता देखे लोग अपने घरों में बर्तनों में रखे पानी को लेकर आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े। जहां करीब बीस मिनट तक आग पर पानी डालते रहे। लेकिन आग पर काबू नही पाया जा सका। जिसके बाद ग्रामीणों ने पानी के टैंकर मंगवाए गए। जहां टैंकरों से आग पर पानी डाला गया। जिसके बाद बड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। ग्रामीणों ने बताया कि पंचायत भवन के आस-पास कुछ लोग मोर पंखों के बेचने-खरीदने का काम करते है। जहां मोर पंखों की छटाई के दौरान निकले खराब पंखों का कचरा अपने मकानों के पीछे डाल रखा था। जो आग से जलकर राख हो गया। जबकि कोई बड़ा नुकसान नही हुआ है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *