खनन माफिया सहित विभिन्न धाराओं में पांच गिरफ्तार

शैलेश माथुर की रिपोर्ट
www.daylifenews.in
सांभरझील। स्थानीय पुलिस की गठित ने विभिन्न धाराओं में पांच जनों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने बताया कि इसके अंतर्गत ट्रेक्टर-ट्रोली मय अवैध खनिज चेजा पत्थर से भरी हुई को जप्त कर खनन माफिया को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ अवैध खनन के मामले में प्रकरण दर्ज किया गया है। अवैध रूप से देशी शराब बेचने वाले दो जनों को गिरफ्तार कर कब्जे से देशी शराब जप्त कर दोनो आरोपियो के खिलाफ अलग-अलग आबकारी अधिनियम में प्रकरण दर्ज किए गए है। शैक्षणिक संस्थाओं के पास धुम्रपान सामग्री बेचने पर एक आरोपी को गिरफ्तार कर कब्जे से धुम्रपान सामग्री जप्त कर आरोपी के खिलाफ धुम्रपान निषेध अधिनियम में प्रकरण दर्ज किया गया। पुलिस टीम द्वारा एक अन्य कार्यवाही करते हुए बिना परमिशन के सार्वजनिक स्थान पर तेज आवाज में टेप बजाकर ध्वनि प्रदूषण करने के आरोप में एक को गिरफ्तार कर ध्वनि उपकरणो को जप्त किया जाकर आरोपी के खिलाफ 4/6 आरएमसी एक्ट में प्रकरण दर्ज किया गया है। थाना अधिकारी राजेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार किए गए आरोपी श्योजीराम पुत्र श्री रामलाल जाति गुर्जर उम्र 44 साल निवासी कोच्या की ढाणी थाना सांभरलेक जिला जयपुर, बद्रीनारायण पुत्र श्योकरण जाति गुर्जर उम्र 44 साल निवासी कोच्या की ढाणी थाना सांभरलेक जिला जयपुर, बालूराम पुत्र भैंरूलाल जाति जाट उम्र 56 साल निवासी नौरंगपुरा थाना सांभरलेक जिला जयपुर, गंगाराम पुत्र मोहनलाल जाति बलाई उम्र 49 साल निवासी त्योद थाना सांभरलेक जिला जयपुर के रहने वालै हैं।आरोपियों को गिरफ्तार करने में हैंड कांस्टेबल महेश कुमार, राधेश्याम, बलवीर सिंह, रमेश कुमार, महेश कुमार, श्रवण कुमार, ओमप्रकाश, लोकेश कुमार, श्याम लाल, राजपाल व कांस्टेबल अनुज कुमार की भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *